Breaking News : हीरो स्प्लेंडर का टेक अवतार

Breaking News : हीरो स्प्लेंडर का टेक अवतार 


Welcome to all of you in 2a.m.Newss.

हीरो स्प्लेंडर बाइक दोपहिया वाहनों का दुनिया में एक जाना - पहचाना नाम रही है। हाल ही में हीरो स्प्लेंडर ने प्लस एक्स्टेक लांच हुई है। यह इस बाइक की प्लस लाइनअप का उच्च तकनीक से लैस वैरिएंट है। 

नयी गाडी

पिछले 28 वर्षों से भारतीय बाजार में राज कर रही हीरो स्प्लेंडर अब नए अवतार में आ चुकी है। हीरो स्प्लेंडोर से स्प्लेंडर प्लस होने के बाद अब ये बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स्टेक हो गयी है। नाम में एक्स्टेक जुड़ने के बाद से ये हाई - टेक हो गयी है। आइये जानते हैं की ये नयी बाइक पुरानी स्प्लेंडर प्लस से कितनी अलग है। 

Design

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स्टेक के लुक की बात करें, तो इसमें ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किये गए हैं। वाइजर के ऊपर आपको LED DRL मिल जाएंगे, साथ ही हेलोजन बल्ब के साथ हेडलैम्प हाउसिंग और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। साइड में स्प्लेंडर प्लस के स्टीकर के साथ एक्स्टेक की बैजिंग नजर आएगी। बाइक का रियल पहले जैसा ही रखा गया है। अन्य बदलाव की बात करें तो इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसकी मदद से आप फ़ोन को कनेक्ट करके SMS अलर्ट और कॉल अलर्ट के बारे में जान पाएंगे।

Features 

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स्टेक में तमाम हाई टेक फीचर्स ऑफर किये गए हैं। इसमें आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट और रियल टाइम माइलेज रीड आउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर मिल जायेंगे। 

Engine and Performance 

बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले जैसा ही 97.2 CC एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। ये 7.9 BHP की शक्ति और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। ईंधन खपत को और भी बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें I3S टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। इंजन का परफॉरमेंस  शानदार है। 

कीमत और रंगों में विकल्प 

बाइक को चार रंगों- टोर्नेडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट में  पेश किया है। बाइक को 73,928 रुपये शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद  सकते हैं। 

If you have any query, then you can email us at bloghelp24by7@gmail.com we will happy to help you soon. Thank you. Have a nice day to all.

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post