How to change your YouTube channel name? | 2amNewss

How to change Your YouTube channel name?

क्या आप भी एक youtuber हो ? क्या आप भी जानना चाहते हैं How to change YouTube channel name?
तो आप एक सही website पे visit किये हैं। 
आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की youtube के channel का name कैसे change किया जाता है। 
तो आपका वक़्त ज्यादा न बर्बाद करते हुए शुरू करते हैं। How do I change my YouTube channel name 2022

Must Read:- How to create a YouTube Channel? यूट्यूब चैनल कैसे बनायें 2022 में? Full Guide

Hey guys! I am Anand. Welcome to 2amNewss. अगर आप यहाँ नया हैं तो red colour का bell icon पर click करके notifications को allow कर दे ताकि आपको सारे post की जानकारी सबसे पहले मिल सके। 

Step 1. Youtube के official website पर जाएँ 

सबसे पहले आपको youtube के official website पर जाना है। 


Step 2. Profile पर click करके Your Channel पर click करें 

Youtube के official website पर जाने के बाद right side corner में आपके yotube का profile picture दिखेगा, उसपर click करें और Your Channel पर क्लिक करें। 


Step 3. Customise Channel पर click करें

आप आपके सामने एक नया window खुलेगा, Customise Channel पर click करें। 


Step 4. Basic Info पर click करें 

Customise Channel पर click करने के बाद आपके सामने एक नया window खुल जाएगा। उसमे आपको Basic Info पे क्लिक करें।


Step 5. Pencil के icon पर click करके edit करें 

अब आपको अपने स्क्रीन पर Youtube channel के name के बगल में pencil का icon दिख रहा होगा, उसपर click करें और edit करें और और अपने youtube channel का name type करें। 


Step 6. Publish के button पर click करें 

Youtube channel का नाम type करने के बाद आप चाहें तो अपना description भी edit कर सकते हैं। 


Congratulations आपने अभी अभी अपने youtube channel का नाम change किया है। 

अब आप अपने youtube channel के dashboard में जाकर अपने new name को देख सकते हैं। 

आज आपने यहां क्या सीखा?

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट How do I change my YouTube channel name 2022 पसंद आई होगी। मैं हमेशा से यही कोशिश करता हूँ की मैं अपने readers को किसी भी चीज के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँ ताकि आपको किसी और website पे redirect न होना पड़े। 

इससे आपके समय की भी काफी बचत होगी और आपको एक ही जगह पे सारी information मिल जाती है। 

यदि आपको इस post How to change your YouTube channel name? को लेकर कोई doubt है तो आप कमेंट में लिख सकते हैं या आप मुझे bloghelp24by7@gmail.com पर mail कर सकते हैं ताकि मैं जल्द से जल्द आपकी सारी परेशानी को दूर कर सकूँ। 

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप हमारे website के notification को allow कर सकते हैं ताकि आपको हमारे सारे posts की जानकारी सबसे पहले मिल सके। आप इस पोस्ट को whatsapp, facebook, instagram, twitter आदि पर शेयर कर सकते हैं। 

Thank you to all. Have a nice day. Stay Home Stay Safe.

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post