Smartphone under low budget | कम बजट के स्मार्टफोन

Smartphone under low budget | कम बजट के स्मार्टफोन 


आपके बजट में आ जाएंगे ये स्मार्टफोन 


Hey guys, welcome all of you in 2a.m.Newss. If you also want to buy smartphone under low budget(under ₹30,000), then you have landed at right website. Here you will get some low budget phone.


Gadget | अच्छा कैमरा, बैटरी लाइफ, डिस्प्ले, प्रोसेसर और बजट में आने वाली कीमत, एक स्मार्टफोन की खरीदारी में ये सारी बातें बहुत उलझती हैं। यहाँ 30000 रूपए या काम कीमत के  कुछ विकल्प आपके लिए पेश हैं।

1. POCO F4

Starting Price- ₹27,999
POCO F4 में काफी हद तक आई क्यूओओ नियो6 वाली खूबियां हैं। इस स्मार्टफोन में बैटरी क्षमता 4500 MaH है और 67 वॉट चार्जिंग विकल्प भी है। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रगन 870 5G चीपेस्ट, 64 MP में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 8 MP वाइड एंगल और 2 MP मैक्रो शूटर इस फ़ोन की शानदार गुणवत्ता का परिचय देते हैं। साथ ही 6.67 इंच का ई4 एमोलेड स्क्रीन भी फ़ोन की खासियत है। 


2. OPPO RENO 8


Starting Price- 29,999

हाल ही में भारत में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 8 में मीडियाटेक डीमेन्सिटी 1300 चीपेस्ट के साथ 4500 MaH बैटरी मिलेगी, जो 80 वॉट के चार्जर को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फ़ोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर के अलावा 6.43 इंच फूल HD के साथ एमोलेड डिस्प्ले है। इस फ़ोन में 128 जीबी स्टोरेज क्षमता है, 50 MP लेड ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32 MP फ्रंट कैमरा फ़ोन को उम्दा बनाते हैं। 

3. REDMI K 50 I 


Starting Price- ₹25,999 
भारत में रेडमी ने तीन साल के बाद स्मोकर के-सीरीज स्मार्ट फ़ोन उतारा है। रेडमी का यह फ़ोन काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस फ़ोन में रियलमी जीटी नियो 3 या रेनो 8 सीरीज के प्रो वर्जन की तरह की प्रोसेसर है। इसमें 5080 MaH की बैटरी है और यह 67 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग के विकल्प के साथ है। 

4. IQOO Neo 6

Starting Price- ₹29,999
अगर आप उसे केवल गेमिंग फ़ोन मानते हैं, तो आप  गलत सोच रहे हैं। दरअसल स्नैपड्रगन 870 प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन न केवल बेहतरीन गेमिंग अनुभव देता है, बल्कि 64 MP प्राइमरी लेंस के साथ इसका ट्रिपल कैमरा और 4700 MaH बैटरी इसकी दूसरी खूबियां हैं। यह फ़ोन 80 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ है।

5. Xiaomi 11i Hypercharge


Starting Price- ₹26,999
इसी साल आये शियोमी 11 आई हाइपर चार्ज में मीडियाटेक डीमेन्सिटी 920 और 4500 MaH बैटरी के साथ यह फ़ोन काफी उम्दा बन गया है। यह फ़ोन 120 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ उपलब्ध है। इसमें 6.67 इंच FHD और एमोलेड डिस्प्ले भी है। 

Hey Guys! Here are some mobiles under low budget which can you buy under 30,000 rupees only.
If you have any query then you can email me on bloghelp24by7@gmail.com so that we can do better.
I will happy to see you in other post like this. Till then take care. Thank you. Have a nice day.

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post