How to create a YouTube Channel? यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2022 में? Full guide

How to create a YouTube Channel? खुद का एक यूट्यूब चैनल कैसे बनाये? Full guide

आखिर खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाये? आज के इस ज़माने में यूट्यूब को कौन नहीं जानता होगा। पर बात यह आती है YouTube channel कैसे बनाये ? जैसा की आपको भी पता होगा की यूट्यूब एक Google-Owned Video Network है। यूट्यूब पर करीब एक बिलियन से भी ज्यादा users जुड़ गए हैं। अगर कहा जाये तो करीब दुनिया के एक तिहाई लोग इससे जुड़ गए हैं। तब तो आप समझ ही सकते हैं की  कितना प्रसिद्ध हो चूका है। लेकिन काफी लोगों के मन में यूट्यूब चलते समय यह ख्याल जरूर आया होगा की आखिर वो अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं? यदि आपके मन में भी यह सवाल आया है और आप अपने लिए अच्छा यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं और अच्छी गाइडेंस चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योकि आज हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाये इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 

YouTube लगभग 91 देश एवं करीब 80 भाषाओं में उपलब्ध है। जैसा की आप सब भी जानते होंगे की धीरे-धीरे यह हमारे दिनचर्या में शामिल होते जा रहा है। दुनिया में हर दिन YouTube पर लगभग 5 बिलियन यूट्यूब वीडियोज को वाच किया जाता है। और अगर आप भी अपने talent को दुनियाभर में दिखाना चाहते हैं तो आपको अपने लिए एक YouTube अकाउंट अवश्य बना लेना चाहिए। 

आपका समय ज्यादा बर्बाद न करते हुए शुरू करते हैं और जानते हैं की अपने लिए Youtube Channel कैसे बनाते हैं. आपको इस tutorial में step by step guide से बताया जायेगा ताकि आपको यूट्यूब चैनल बनाने में किसी परेशानी को ना झेलना पड़े। 

Youtube क्या है? What is Youtube

Youtube एक प्रकार का free video sharing platform है। इसमें आप free online video देख सकते हैं तथा upload भी कर सकते हैं। असल में Youtube को 2005 में lauch किया गया था। वही अभी की बात करे तो दुनिया में एक महीने में लोगों के द्वारा लगभग 6 बिलियन से भी ज्यादा घंटों की वीडियोज देखी जाती है। यह एक ऐसा वीडियो शेयरिंग सर्विस है जहां की आप आसानी से किसी भी वीडियोज को like, share, comment and subscribe कर सकते हैं और यहां तक की अपनी वीडियोज को अपलोड करके बहुत से लोगों को शेयर भी कर सकते हैं।
इज वीडियो शेयरिंग सर्विस को आप अपने PC's, laptop तथा किसी भी फोन के द्वारा एक्सेस कर सकते हैं। 

How to make YouTube channel? यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2022

अगर आप भी है तो आपको नीचे दिए गए steps को ध्यान से पढे और इसपर अमल करें। 

यूट्यूब पर अकाउंट बनने के लिए आपको अलग से किसी भी टाइप का अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है। याद आपके पास गूगल अकाउंट यानि की जीमेल आईडी है तो आप अपने गमैड आईडी को यूट्यूब पर साइन इन करने के लिए इस्तमाल कर सकते 
यदि आपके पास अपना जीमेल अकाउंट है तो आप ईस प्रसार से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। 

Step 1. Youtube official website visit करें 

आपको अपने कप्यूटर या मोबाइल पर किसी भी ब्राउज़र को खोलना है(जैसे- Chrome, Firefox, Mozilla, UC Browser आदि। मैं यहाँ Chrome को ले रहा हूँ।) और Youtube के official website www.youtube.com पर जाना है। उसके बाद आप इसे open कर लें।

Step 2. Account को login करें 

Youtube ओपन हो जाने के बाद आपको दायीं तरफ ऊपर की ओर आपको "SIGN IN" का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। अब आपको आगे जाने के पहले वहीँ पर Gmail Account से लॉगिन करना पड़ेगा। 

Step 3. Create a channel पर click करें 

एक बार account से लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऊपर की ओर दायीं  तरफ आपके gmail account पे लगी profile photo दिखेगी, उस पर टैप करें। अब आपको create a channel पर टैप करना होगा।

Step 3. Channel का नाम चुने 

अब आपको Your Creator Journey begins का एक window खुल जाएगा, जहाँ की आपको Get Started पे click करना है। 

 अब आगे आपको दो options मिलेंगे। एक option "Use your name" और दूसरे option में आपको "Use a custom name" दिखेंगे। 
अगर आपको खुद के नाम से चैनल बनाना है तो पहले विकल्प को चुनिए(जैसे- Anand Raj )
अगर आपको किसी brand के नाम से चैनल बनाना है तो दूसरा option ठीक रहेगा(जैसे- 2a.m.Newss)

महत्वपूर्ण बात 

1. आप अपने चैनल का नाम ऐसा चुनिए जो सारे चैनल से बिलकुल अलग हो

2. आप अपने Channel Name जितना छोटा रखेंगे उतना ही अच्छा रहेगा

3. किसी दूसरे चैनल का नाम कभी कॉपी ना करें। चैनल का नाम unique होना चाहिए। 

4. जिस प्रकार का आप video upload करते हैं/करेंगे, उसी हिसाब से अपने चैनल का नाम भी चुनिए 

Step 4. अपनी profile picture सेट करें 

चैनल का नाम चुन लेने के बाद अब आपको Create बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Create के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।

अब वहाँ पर आपको अपनी पसंद के अनुसार एक अपने चैनल के brand के अनुसार एक profile picture को add कर लें। 

अब आपको Channel Description को add कर लेना है, social links को add कर लेना है। इतना करने के बाद आपको save and continue पे क्लिक करना है। 

Congratulations. आपने अभी-अभी खुद का एक YouTube channel क्रिएट कर चुके हैं। 

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

मोबाइल से youtube चैनल create करने के लिए आपको मोबाइल के किसी भी browser  को open कर लेना है  और ऊपर दिए गए सारे steps को  follow करना है। 

How much does youtube earn a day?

यूट्यूब की एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। अगर आप इसे रूपया में convert करेंगे तो 3060000000 रूपया है। जबकी application 2005 में ही लॉन्च किया गया था तो जरा सोचिए youtube ने इतने कम साल में कैसे पूरी दुनिया में लोगो के दिल में जगह बना लिया है

How much money do you get for 1000 subscribers? 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं ?

जैसा की आप सभी जानते हैं की आपको youtube से पहली कमाई के लिए 1000 subscribers और 4000 घंटो का watchtime होना जरुरी होता है। हालांकि उसके बाद youtube आपको video के views के हिसाब से पैसे देती है। 

How to contact youtube channel? यूट्यूब चैनल से संपर्क कैसे करें ?

अगर आपको किसी भी तरह से मदद लेनी है तो आप youtube के Help Centre पे जाकर कुछ सामान्य प्रश्नों का उत्तर देख सकते हैं।
अगर आपको तब भी आपके प्रश्नों का उत्तर नहीं मिलता है तो आप youtube को अपने प्रश्नों के साथ direct ईमेल कर सकते हैं।
Youtube Email:- support-in@google.com

When youtube channel is monetised? यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है ?

अब बात आती है का हमारा yourube चैनल monetise कब होता है?
अगर आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 hours का वॉचटाइम पूरा हो चुका है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को google adsense के द्वारा मोनेटाइज करवा सकते हैं।
अगर आपके 1000 subscriber and 4000 watch time पूरा हो चुका है और आपके अभी तक google adsense से approval नहीं लिया है तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे।

What most people like to watch on youtube? यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लोग क्या देखना पसंद करते हैं ?

बहुत से लोग यूट्यूब पर Gaming Video, Memes video, Tech video, Recipe and animals video देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
Youtube पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया वीडियो Luis Fonsi का Despacito Song है जिस्का व्यूज 6.4 बिलियन है

आपने आज क्या सीखा 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट Youtube Channel Kaise Banaye पसंद आई होगी। मै हमेशा से यही कोशिश करता हूँ की मैं अपने readers को किसी भी चीज के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँ ताकि आपको किसी और website पे redirect न होना पड़े। 

इससे आपके समय  की काफी बचत होगी और एक ही जगह पे सारी की सारी information मिल जाए। 

यदि आपको इस post को लेकर कोई doubts है या आपको लगता है की  post में कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप comment में लिख सकते हैं या मुझे bloghelp24by7@gmail.com पे  मेल कर सकते हैं। ताकि मैं जल्द से जल्द आपकी साड़ी परेशानी दूर कर सकूँ। 

यदि आपको यह पोस्ट Youtube channel kaise banaye 2022 में पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को whatsapp, facebook, twitter, instagram आदि पर share करना न भूलें। 

Thank you. Have a nice day to all.

Post a Comment

If you have any doubt, please let me know.

Previous Post Next Post